-अमेरिका फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने दी टेस्ट को मंजूरी
वाशिंगटन । एक नया टेस्ट सिर्फ 45 मिनट में बता देता है कि व्यक्ति को कोरोनास संक्रमण हुआ है या नहीं। इस टेस्ट को कैलीफोर्निया की दवा कंपनी सेफिड ने तैयार किया है। इस टेस्ट से सबसे बड़ा फायदा ये है कि गंभीर मामलों की स्थिति में जल्द से जल्द संक्रमण का पता लगाया जा सकेगा और इलाज शुरू किया जा सकेगा।अमेरिका फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोरोना वायरस के लिए एक ऐसे टेस्ट मंजूरी दे दी है जो पुराने टेस्ट के मुकाबले काफी तेजी से नतीजे देने में सक्षम है।अगले ही हफ्ते से इस टेस्ट का इस्तेमाल अमेरिका में शुरू हो जाने की संभावना है। हेल्थ और ह्यूमन सर्विस सेक्रेट्री एलेक्स अजार ने बताया कि जिस टेस्ट को हमने मान्यता दी है ये अमेरिकियों के लिए बड़ी राहत लेकर आ रहा है कि क्योंकि ये सिर्फ एक घंटे में बता देता है कि कोरोना संक्रमण हुआ है या नहीं। फिलहाल जिस टेस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है वो इसे बताने में दो दिन तक का वक़्त ले लेता है। 30 मार्च तक इसके जरिए टेस्ट करना शुरू कर दिया जाएगा।सेफिड के मुताबिक इस तरह के 23000 जीन एक्सपर्ट टेस्ट सिस्टम पूरी दुनिया में भेजे जाएंगे जहां ये कोरोना मामलों की जांच सिर्फ 45 मिनट में पूरी कर देंगे। कोरोना के चलते अस्पताल और हेल्थकेयर इंडस्ट्री काफी दबाव में हैं और इसके चलते गंभीर रूप से बीमार लोगों की अनदेखी हो रही है। इस टेस्ट के जरिए जल्दी से संक्रमण का पता चलेगा और इलाज शुरू किया जा सकेगा और कई जानें बचाई जा सकती हैं।एफडीए कमिश्नर स्टीफन हान के मुताबिक टेस्ट के रिज़ल्ट पर ही सबकुछ निर्भर करता है, उससे पहले डॉक्टर्स भी कुछ करने की स्थिति में नहीं होते हैं। इस टेस्ट के नतीजों के लिए लेबोरेट्री का इंतज़ार नहीं करना होगा। इससे मरीजों को जल्दी इलाज मिल सकेगा और कोरोना पर कंट्रोल करने में ये अहम कदम साबित होगा।सेफिड के चीफ मेडिकल एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर डॉक्टर डेविड पर्सिंग ने बताया कि ये टेस्ट जल्दी नतीजे देता है और इसे कहीं भी किया जा सकता है, ऐसे में गंभीर श्रेणी के मरीजों के लिए ये काफी फायदेमंद साबित होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी 5000 यूनिट तैयार हैं जो सीधे अस्पतालों में जाकर काम शुरू करने की स्थिति में हैं। इस टेस्ट को करने के लिए किसी को भी कोई ट्रेनिंग देने की ज़रुरत नहीं है, ये ऑटोमेटेड हैं और 24 घंटे काम करने में सक्षम भी हैं।
-अमेरिका फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने दी टेस्ट को मंजूरी